Monday, July 15, 2019

वर्ल्ड कप फाइनल: इंग्लैंड बना वर्ल्ड कप चैंपियन, 23 साल बाद वर्ल्ड कप को मिला नया विजेता

World Cup Final| England win by Super over

वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड की रोमांचक जीत

वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर न्यूज़ीलैंड और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला गया, जिसे इंग्लैंड ने सुपर ओवर में बाउंड्री से जीता। 44 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार इंग्लैंड बना चैंपियन। 27 साल बाद इंग्लैंड वर्ल्ड कप फाइनल में पहुँची थी। अंतिम बार 1992 में फाइनल खेला था। दोनों टीमों ने पहले कभी यह ख़िताब नहीं जीता था। 23 साल बाद विश्व कप को मिला एक नया विजेता। 
न्यूज़ीलैंड ने 241 रन बनाय थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड भी 241 रन बनाने में कामयाब रहा।
देखने को मिला सुपर ओवर
सुपर ओवर में इंग्लैंड ने पहले 15 रन बनाये जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने भी 15 रन बनाये, लेकिन क्योंकि पूरी इनिंग में और सुपर ओवर में सबसे ज़्यादा बाउंड्री इंग्लैंड ने लगायी इसलिए वो विजेता बनीं। 
मैन ऑफ़ दा मैच - बेन स्टोक्स
प्लेयर ऑफ़ दा टूर्नामेंट - केन विलियमसन

वर्ल्ड कप 2019 में बने रिकॉर्ड

सर्वाधिक रन - रोहित शर्मा 648 रन
सर्वाधिक छक्के - इयोन मॉर्गन 22 छक्के
सर्वाधिक चौके - रोहित शर्मा 67 चौके
सर्वाधिक शतक - रोहित शर्मा 5 शतक
सर्वाधिक विकेट - मिशेल स्टार्क 27 विकेट

अभी तक हुए वर्ल्ड कप के बारे में

पहला विश्व कप वर्ष 1975 में आयोजित किया गया था। 1975 के विश्व कप में एक पारी में ओवरों की संख्या 60 थी जो 1987 के विश्व कप से घटकर 50 हो गई।
ऑस्ट्रेलिया ने यह ख़िताब पांच बार, भारत और वेस्ट इंडीज ने दो-दो बार तथा पाकिस्तान और श्रीलंका ने एक-एक बार जीता है।
वर्ल्ड कप वर्ष और विजेता टीम
वर्ष - विजेता
2015 - ऑस्ट्रेलिया
2011 - इंडिया
2007 - ऑस्ट्रेलिया
2003 - ऑस्ट्रेलिया
1999 - ऑस्ट्रेलिया
1996 - श्रीलंका
1992 - पाकिस्तान
1987 - ऑस्ट्रेलिया
1983 - इंडिया
1979 - वेस्टइंडीज
1975 - वेस्टइंडीज

अगला वर्ल्ड कप

अगला वर्ल्ड कप वर्ष 2023 में आयोजीत होगा। 2023 में वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा। वह 13वाँ क्रिकेट वर्ल्ड कप होगा। भारत इसकी मेजबानी चौथी बार करेगा। वह पहला मौका होगा जब भारत इसकी मेजबानी अकेला करेगा। इससे पहले भारत ने वर्ल्ड कप की मेजबानी 1987 में पाकिस्तान के साथ,  1996 में पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ और 2011 में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ इसकी मेजबानी की थी। 

No comments:

Post a Comment

Daily Current Affairs | Current Affairs 2019 | 22 July 2019 Current Affairs | Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs | Current Affairs 2019 | 22 July 2019 Current Affairs | Current Affairs in Hindi 1. सड़क परिवहन एवं रा...