Saturday, July 20, 2019

Daily Current Affairs 20 July 2019 | Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs 20-July-2019 | Current Affairs in Hindi





 1. इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (आईसीसी) ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया है। उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला तेज गेंदबाज कैथरीन फिट्ज़पैट्रिक को भी इसमें शामिल किया गया है। सचिन तेंदुलकर यह उपलब्धि पाने वाले छठे भारतीय है। उनसे पहले बिशन सिंह बेदी (2009), कपिल देव (2009), सुनील गावस्कर (2009), अनिल कुंबले (2015), राहुल द्रविड़ (2018) यह उपलब्धि हासिल कर चुके है।

 2. इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (आईसीसी) ने ज़िम्बाब्वे क्रिकेट कॉउंसिल को अपनी मेंबरशिप से हटाया। आईसीसी ने सरकारी दखलअंदाजी को लेकर यह फैसला लिया। यह फैसला आईसीसी के लंदन में हुए वार्षिक सम्मेलन में लिया गया।

3. विवके कुमार होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए निजी सचिव। इससे पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में डायरेक्टर के पद पर थे। विवके कुमार 2004 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी है।

 4. भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) ने तय की चंद्रयान-2 अन्तरिक्षयान के लॉन्च की दिनांक। 23 जुलाई को दोपहर 2:43 बजे श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जायेगा चंद्रयान-2।

5. संजीव कुमार सिंगल को इजराइल में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया। वह 1997 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी है।

6. उपेंद्र सिंह रावत को रिपब्लिक ऑफ़ पनामा में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया। वह 1998 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी है।

7. कैबिनेट ने इस साल 30 नवंबर तक के लिए पंद्रहवें वित्त आयोग के कार्यकाल के विस्तार को मंजूरी दे दी है।

 8. फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति। उनके बाद बिल गेट्स दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति पर आ गये। बर्नार्ड अर्नाल्ट लक्जरी सामान बनाने वाली कंपनी LVMH (LVMHF) के सीईओ है। अमेज़न के संस्थापक जेफ बेज़ोस अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है। भारतीय व्यवसायी में मुकेश अंबानी इस सूची में 13 वें स्थान पर (भारतीयों में शीर्ष) हैं।

No comments:

Post a Comment

Daily Current Affairs | Current Affairs 2019 | 22 July 2019 Current Affairs | Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs | Current Affairs 2019 | 22 July 2019 Current Affairs | Current Affairs in Hindi 1. सड़क परिवहन एवं रा...