Sunday, July 21, 2019

Current Affairs 21 July 2019 | | Current Affairs in Hindi

Current Affairs 21 July 2019 ||Current Affairs in Hindi





1. देश के 6 राज्यों को मिले नए राज्यपाल। आनंदी बेन पटेल को यूपी का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है, इससे पहले वह एमपी की राज्यपाल थी। लाल जी टंडन को एमपी का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है, इससे पहले वह बिहार के राज्यपाल थे। फागू चौहान को बिहार का, जगदीप धनकड़ को पश्चिम बंगाल का, रमेश बैस को त्रिपुरा और आरएन रवि को नगालैंड का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है।


2. दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का 81 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया। शीला लगातार तीन बार 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थी।


3. रिलायंस जियो भारती एयरटेल को पछाड़कर ग्राहकों की संख्या के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है। वोडाफोन आईडिया अभी भी देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।


4. निशानेबाजी में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) जूनियर विश्व कप में भारत के सरबजोत सिंह ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीता। भारत ने कुल 22 पदक जीते जिसमें नौ स्वर्ण, नौ रजत और चार कांस्य पदक शामिल है।


5. तमिलनाडु में दो नए जिले बनने जा रहे हैं। इससे पहले राज्य में 33 जिले थे, जिनकी संख्या अब 35 हो जाएगी। नए जिलो के नाम चेंगलपट्टू और तेनकाशी है। चेंगलपट्टू को जिला मुख्यालय बनने के लिए कांचीपुरम से अलग किया जायेगा, तेनकाशी को तिरुनेलवेली से विभाजित कर नया जिला बनाया जाएगा।


6. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष, रक्षा और रेलवे के मंत्रालयों के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का लक्ष्य 2025 तक भारत को टीबी से मुक्ती की दिशा में प्रयासों को मजबूत देना है।


7. इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF) ने भारत की पी.टी उषा को वेटरन पिन अवॉर्ड के लिए किया नामित है। पीटी उषा ने 1985 जकार्ता एशियन ट्रैक एंड फील्ड मीट में पांच स्वर्ण सहित कुल 101 अंतरराष्ट्रीय पदक जीते थे। उषा को 24 सितंबर को कतर में होने वाली आईएएएफ की 52वीं कांग्रेस में आने का न्यौता दिया गया है। इस दौरान एक पुरस्कार वितरण समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।


8. श्रीलंका सरकार ने भारत के साथ मिल कर रेलवे लाइन अपग्रेडेशन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

No comments:

Post a Comment

Daily Current Affairs | Current Affairs 2019 | 22 July 2019 Current Affairs | Current Affairs in Hindi

Daily Current Affairs | Current Affairs 2019 | 22 July 2019 Current Affairs | Current Affairs in Hindi 1. सड़क परिवहन एवं रा...